उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (ऊर्जा विभाग) के 3500 उपनल कर्मियों को मिली बड़ी राहत, शासन ने परिवर्तनीय महंगाई भत्ता (वी०डी०ए०) को स्वीकृति दे दी है। प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0 के पत्र संख्या-1688 / निदे0 (मा०सं०) / उपकालि / अनु० – एच- संविदा दिनांक 04.05.2022, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के संख्या – 1790 / यूजेवीएनएल / पत्र 01/प्र०नि० / उपनल दिनांक 10.05.2022 एवं प्रबन्ध निदेशक, पावर ट्रान्समिशन कारपारेश ऑफ उत्तराखण्ड के पत्र संख्या – 629 / मा०सं०एवंप्र० अनु० / पिटकुल / जी04 दिनांक 12.05.2022 का कृपया सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।उक्त सन्दर्भगत पत्रों के माध्यम से क्रमशः यूपीसीएल की निदेशक मण्डल की 99वीं बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव संख्या-99.08 दिनांक 23.09.2021 यूजेवीएनएल की निदेशक मण्डल की 103वी बैठक में प्रस्ताव संख्या – 103.07 दिनांक 23.09.2021 एवं पिटकुल की निदेशक मण्डल की 76वीं बैठक के प्रस्ताव संख्या-76.08 दिनांक 23.09.2021 द्वारा तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों को परिवर्तनीय महंगाई भत्ता (वी०डी०ए०) अनुमन्य / स्वीकृत किये जाने का प्रस्ताव निदेशक मण्डल के अनुमोदनोपरान्त शासन की सहमति हेतु प्रेषित किया गया है।
उपनल कर्मचारियों ने जताया आभार
विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक)अल्मोड़ा रानीखेत बागेश्वर भिकियासैंण के यूपीसीएल में कार्यरत विद्युत संविदा उपनल कर्मचारियों द्वारा शासन द्वारा परिवर्तनीय महंगाई भत्ता (वी०डी०ए०) स्वीकृत किए जाने पर यूपीसीएल व शासन का आभार व्यक्त किया।