आज आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दानिश कुरैशी के नेतृत्व में अल्मोड़ा एसएसपी राम चन्द्र राजगुरु,का अल्मोड़ा जिले में नशे के विरूद्ध लगातार अच्छे कार्य करने पर स्वागत किया गया।
नशा मुक्त देवभूमि उत्तराखंड की मुहिम में अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन लगातार बेहतरीन कार्य कर रही
एसएसपी अल्मोड़ा के नेतृत्व में सौरभ भारती और सुनील धानिक की टीम ने अल्मोड़ा जिले में लगातार नशा तस्करों के छक्के छुड़ा कर रख दिए हैं । लगातार नशे पर तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है ।नशा मुक्त देवभूमि उत्तराखंड की मुहिम में अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन लगातार बेहतरीन कार्य कर रही है। आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा युवा मोर्चा टीम पिछले कई सालों से नशे के विरूद्ध एक बेहतर अल्मोड़ा बनाने के लिए अल्मोड़ा के युवाओं को नशे से बचाने के लिए अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है और आगे भी पूरा सहयोग करेगी।
स्वागत कार्यक्रम में शामिल रहे
स्वागत कार्यक्रम में भविका सिंह,अनीता भंडारी, भास्कर जीना, प्रदीप बिष्ट, किरण आर्या, नेहा आर्या आदि लोग उपस्थित रहे।