कई टीम कर रही प्रतिभाग
सावन मेले मेले को लेकर संस्था के कार्यालय में महिला कल्याण संस्था की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि 13 अगस्त रविवार को सावन मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का आयोजन नंदा देवी में 2:00 बजे से होगा जिस में भाग लेने वाली महिलाएं टीमों से होंगी। जिसमें 5 महिलाऐं एक टीम से भाग ले सकती हैं।
कुछ इस तरह के होंगे कार्यक्रम
टीम की पांच महिलाएं उत्तराखंड की संस्कृति से संबंधित परिधान में आएंगी साथ में उन्हें मेहंदी लगाकर लानी है और सेली सजाकर लाना है। साथ ही कुमाऊनी गीत पर डांस भी करना होगा वैसे अकेले भी महिला प्रतिभाग कर सकती है।
प्रत्येक महिला को इंडिविजुअल नंबर दिए जाएंगे जिस टीम की अधिक महिलाएं जीतेगी उस टीम को फर्स्ट सेकंड थर्ड पारितोषिक दिया जाएगा यह पारितोषिक नगद दिया जाएगा । टीम की अन्य महिलाओं में से दो महिला व्यंजन प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं । दोनों प्रतियोगिताओं के नंबर जोड़ कर जिस टीम को सबसे अधिक नंबर मिलेंगे वह जीती हुई मानी जाएगी। मेले में महिलाओं के लिये गेम भी रखे जाएंगे।
मौजूद रहें
मीटिंग की अध्यक्षता रीता दुर्गापाल द्वारा की गई व संचालन पुष्पा सती द्वारा किया गया बैठक में उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय उपाध्यक्ष चंद्राअग्रवाल गीता शाह सरला बिष्ट शांति शाह ममता चौहान सुनैना मेहरा अंजू अग्रवाल अनीता रावत अनुराधा अग्रवाल आशा कर्नाटक इंदिरा लोहानी दीपा जोशी रीता जोशी आदिति अग्रवाल पांडे रेखा चौहान आदि उपस्थित थे