आकाशवाणी, अल्मोड़ा ने विभिन्न कार्यक्रमों में कॉम्पीयर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। ऐपण घर संसार, उत्तरायण, किसानवाणी. युववाणी और सामान्य समनुदेशिती कार्यक्रमों प्रक्रिया में भाग लेने हेतु विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
नियमित रोजगार के लिए नहीं है प्रक्रिया
यह प्रक्रिया किसी नियमित रोजगार के लिए नहीं है, सफल अभ्यर्थियों को कार्यक्रम संबन्धी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सिर्फ और सिर्फ आवश्यकता के आधार पर कार्यक्रम कार्य हेतु प्रस्ताव दिया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति आवेदन के लिए आकाशवाणी अल्मोड़ा के समन्वय अनुभाग में दिनांक 01.08.2023 से दिनांक 14.08.2023 तक किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
आवेदकों की मूल योग्यतायें इस प्रकार हैं–
1. आयु – दिनांक 31 जुलाई 2023 को सामान्य अनुभागों के समनुदेशिती हेतु 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच और युववाणी अनुभाग हेतु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
2. शैक्षिक योग्यता – सामान्य अनुभागों हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्णऔर युववाणी अनुभाग हेतु 10 + 2 उत्तीर्ण हो ।
3. आवेदक को अल्मोड़ा नगर पालिका सीमा के अन्दर निवासित होना चाहिए।
4. आवेदक को हिन्दी, अंग्रेजी का सामान्य ज्ञान होने के साथ ही उच्चारण स्पष्ट, आवाज कर्णप्रिय और आकाशवाणी से प्रसारण योग्य होनी चाहिए।
5. ऐपण, उत्तरायण किसानवाणी समनुदेशिती पैनल हेतु अभ्यर्थी को कुमाऊँनी में धाराप्रवाह बोलने में अभ्यस्त होना चाहिए।
6. अभ्यर्थी को कम्प्यूटर संचालन का सम्यक ज्ञान होना चाहिए ।
7. अभ्यर्थी को आकाशवाणी के कार्यक्रमों में रूचि और उनकी जानकारी के साथ समसामयिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं, सामान्य ज्ञान-विज्ञान, खेल-कूद इत्यादि की जानकारी होनी चाहिए।
8. अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा, स्वर परीक्षा तथा साक्षात्कार की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा । 9. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2023 सायं 05:00 बजे तक है।
एक अगस्त से प्राप्त कर सकते हैं आवेदन पत्र
स्वर परीक्षा हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। त्रुटिपूर्ण व अधूरे आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा तथा इस संबन्ध में कोई भी पत्राचार नहीं किया जायेगा। निर्धारित आवेदन पत्र आकाशवाणी केन्द्र अल्मोड़ा के समन्वय एकांश से दिनांक 01.08.2023 से दिनांक 14.08.2023 तक प्रातः 11:00 बजे से सायं 05 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किये जा सकते हैं।