बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर के पास बुग्यालों में भेड़ों को चुगान पर ले गए भेड़ प्रजनन केंद्र के 2 कर्मचारी में से 1 कर्मचारी का स्वास्थ्य खराब हो जाने से मौत हो गई है। मृतक के शव को हेलीकॉप्टर से कपकोट लाया गया।
मामले की जांच के निर्देश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कर्मचारी अनिल कुमार की तबीयत खराब होने की सूचना गांव के 1 व्यक्ति ने पशुपालन विभाग को दी। पशु चिकित्साधिकारी ने इसकी सूचना आपदा विभाग को दी, जिस पर जिलाधिकारी ने रेस्क्यू टीम को आवश्यक उपकरणों और खाद्य सामग्री के साथ पिंडारी ग्लेशियर रवाना किया। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण के जांच के निर्देश दे दिए हैं। आपको बता दें कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भेड़- बकरियों के चुगान के लिए भेड़ पालक लगभग 5 महीनों तक बुग्यालों में ही रहते हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं का सामना भी करना पड़ता है।