साइबर ठगी के बढ़ते मामले के बीच एक और इनकम टैक्स रिफंड फ्रॉड सामने आया है। इसलिए बैंक अकाउंट खाली होने से पहले आप सावधान हो जाइए नहीं तो आपको भी भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
इनकम टैक्स रिफंड फ्रॉड
इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर साइबर ठग ऐसे मैसेज/ मेल के द्वारा लिंक भेज कर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते है। ऐसे मैसेज/ मेल के लिंक को बिना क्लिक /ओपन करे इमेल / मेसेज को आप webmanager@incometax.gov.in पर फॉरवर्ड कर रिपोर्ट करें।
साईबर फ्रॉड होने पर1930 पर कॉल करें व साईब्रर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर विस्तृत रिपोर्ट दर्ज करायें ।