सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल रोहिणी ने छात्र गुणवत्ता नियंत्रण सर्कल मॉरीशस 2023 के प्रतिष्ठित 24वें आईसीएसक्यूसी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया जिसमें भारत, आयरलैंड, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के स्कूलों सहित दुनिया भर से लगभग 30 टीमों ने भाग लिया।
शुभांगी ने टीम का कुशल नेतृत्व किया
अपनी टीम के विद्यार्थियों का बहुमुखी प्रतिभा की धनी सी आर पी एफ पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा टीम लीडर शुभांगी (छात्रा हंसराज कॉलेज ,दिल्ली विश्वविद्यालय )ने कदम कदम पर बहुत अनुशासनात्मक सक्रियतापूर्वक उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन किया और सफलता पूर्ण टीम का कुशल नेतृत्व किया ।टीम लीडर शुभांगी के अनथक प्रयासों और कड़ी मेहनत से अनेक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। टीम की लीडर अत्यंत असाधारण मेधावी पूर्व छात्रा शुभांगी ने अपने अनुभव और कार्यकुशलता से टीम को कड़ा परिश्रम करके अनुशासित श्रेष्ठ प्रदर्शन के गुर सिखलाये और निरंतर अभ्यास करवाते हुए विजय का गुरुमंत्र प्रदान किया और अंततः समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव टीम का पुरस्कार प्राप्त किया ।
सर्वश्रेष्ठ टीम (प्रथम पुरस्कार) के रूप में उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त किया
प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना शुभांगी के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सभी विद्यार्थियों ने मेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम (नृत्य प्रतियोगिता) में सर्वश्रेष्ठ टीम (प्रथम पुरस्कार) के रूप में उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त किया।इस नृत्य प्रस्तुति का मुख्य उद्देश्य हीरोशिमा और नागासाकी के भीषण विध्वंस की त्रासदी की मर्मान्तक पीड़ा को उभारते हुए मानवीयता और संवेदनशीलता के द्वारा पारस्परिक प्रेम ,आत्मीयता और सौहार्दय पूर्ण वातावरण का निर्माण करने के लिए प्रेरित करना था।विश्व युद्ध की इस महाविनाश लीला के पश्चात सबसे पहले विकसित होने वाले ओलिएण्डर फ्लावर ने जैसे संसार को नव जीवन , खुशियों और सुंदरता का उपहार देकर नव स्पंदन प्रदान किया ऐसे ही ऊर्जावान होकर मनुष्यता नृत्य रूपी संजीवनीऔषधि के द्वारा प्राणवंत होकर उल्लास से झूमने लगेगी।इसी सकारात्मक ऊर्जावान संदेश को प्रसारित करने और वसुधैव कुटुम्बकम की उदात्त भारतीय परिकल्पना को साकार करने में शुभांगी ने अपने नृत्य कौशल ,अनूठी भाव प्रवण भंगिमाओं और विस्तीर्ण कलात्मक कौशल से सामूहिक संगति में समूचे सभागार को लगभग मंत्रमुग्ध कर दिया और दर्शकों की करतल ध्वनि और हर्षोदगारों से कार्यक्रम सभागार गूंज गया।
सी आर पी एफ की इस शानदार नृत्य प्रस्तुति को मिला प्रथम पुरुस्कार
सी आर पी एफ की इस शानदार नृत्य प्रस्तुति को निर्णायक मंडल के द्वारा समवेत रूप से सर्वाधिक मौलिक एवं सर्वोत्कृष्ठ नृत्य प्रस्तुति के प्रथम पुरस्कार से अलंकृत किया गया। निर्णायकगण तथा दर्शक वृन्द के द्वारा नृत्यांगना शुभांगी की अभिनव एवं अभिराम नृत्य शैली की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।नवाचार एवं सर्वोत्कृष्टता की ट्रॉफी प्रदान कर टीम का उत्साहवर्धन किया गया।इसके अतिरिक्त कवि सम्मेलन और पब्लिक स्पीकिंग में भी टीम को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ और अन्य अनेक प्रतियोगिताओं में भी नाना पुरस्कारों से वह सम्मानित हुआ।
संस्था वैश्विक स्तर पर सतत रूप से करती है अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का विराट आयोजन
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता के विकास के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व का वैश्विक स्तर पर परिष्कार करना है। विद्यार्थियों की सहजात प्रतिभा को उभारने और विश्व में प्रेम , शांति और भाईचारे की भावना का प्रसार करने के लिए यह संस्था वैश्विक स्तर पर सतत रूप से नाना कार्यक्रमों और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का विराट आयोजन करती है।
अंतरराष्ट्रीय यात्रा सफल और सार्थक रही
इतने सार्थक और सफल आयोजन के द्वारा भारत और मॉरिशस ही नहीं समूची विश्व संस्कृति का लक्ष्योन्मुखी आह्वान करने , भव्य आतिथ्य और सम्मान करने के लिए शुभांगी ने आयोजकों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और शिक्षा की गुणवत्ता के इस महाकुंभ के आयोजन की उपादेयता पर मॉरिशस के राष्ट्रपति के साथ बेबाक विचार साझा किये।उन्होंने कहा -प्रतियोगिता प्रत्येक छात्र के लिए सीखने का एक महान अनुभव था, उन्होंने स्टेट हाउस का दौरा करने और मॉरीशस के राष्ट्रपति के साथ शब्द साझा करने की एक मुख्य स्मृति स्थापित की। छात्रों की टीम ने प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत की और अपने स्कूल को गौरवान्वित करने में सफल रहे।भारतीय शिक्षा और संस्कारों की वैश्विक पहचान और सम्मान के रूप में यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा बहुत सफल और सार्थक रही ।