अल्मोड़ा में स्थित जागेश्वर धाम को इटली की लाइट से सजाया जाएगा। इसके लिए इटली से लाइट मंगाई जाएंगी। पहले चरण में मास्टर प्लान के तहत धाम में लाइटिंग का काम होगा, जिसमें करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं शिलान्यास
जिसमें पहले चरण में यहां के मंदिरों में इलुमिनेशन (लाइटिंग) का कार्य होना है, जिसकी लागत 10 करोड़ प्रस्तावित है। इसकी खास बात यह है कि यहां के लिए इटली से लाइट आएंगी। हर मंदिर में लाइटिंग का कार्य होगा। मास्टर प्लान के तहत कई रंग बिखेरने वाली आधुनिक लाइट के लगने के बाद जागेश्वर धाम की छटा अद्भुत होगी और पूरा मंदिर समूह रंग-बिरंगी लाइट से जगमगा उठेगा। सूत्रों के मुताबिक सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल जागेश्वर मास्टर प्लान के कार्यों का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।