शहीदों को याद कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
शीतलाखेत स्थित शहीद मोहन सिंह जीना राजकीय इंटर कालेज में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वाजारोहण पश्चात शहीदों को याद कर हर्ष उल्लास से मनाया गया ।
देशभक्ति गीत व नारों से हुआ गुंजायमान
स्वतंत्रता दिवस में स्कूल के छात्र–छात्राओं ने स्कूल से 2 किलोमीटर तक शीतलाखेत बाजार में प्रभातफेरी निकालकर संपूर्ण माहौल को देशभक्ति गीत व नारों से गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सीता राणा द्वारा किया गया और मंच संचालन मदन मोहन तिवारी द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य पर बच्चों ने उत्तराखंड से जुड़े संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किये छात्र–छात्राओं को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में भाष्कर पाण्डे एवं अजिता ऐरी की अहम भूमिका रही।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस मौके पर मुख्य अतिथि आर0डी0 जोशी पूर्व निदेशक ज्ञान अकादमी, विशिष्ठ अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश सिंह रौतेला, पीटीए अध्यक्ष टीका सिंह,एसएमसी० अध्यक्ष गोपाल दत्त पाठक, हरीश रौतेला, सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह बिष्ट,प्रकाश बिष्ट, हरीश जोशी, नरेंद्र बिष्ट, कैलाश गोस्वामी व अन्य साथी एवं देवतुल्य जनता मौजूद रही।
सफलतापुर्वक कार्यक्रम पूर्ण कराने पर अतिथियों ने जताया स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों का आभार
सभी अतिथियों ने समस्त स्कूल स्टाफ प्रधानाचार्य सीता राणा, डीआर आर्या,मृणाल नेगी,आरजू खान, भाष्करानंद पाण्डे, अजीता ऐरी,विजय कुमार,देवेश तिवारी, सतीश रेखाड़ी, ललित मोहन शर्मा,अजिता ऐरी,मदन मोहन तिवारी(पथिक),अनूज कुमार,राकेश कुमार,अनीता जोशी,रेहान अंसारी,हीरा सिंह,दीवान राम,पार्वती गोस्वामी सहित विद्यालय के विद्यार्थियों का धन्यवाद आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर प्रधानाचार्य शसीता राणा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, एवं छेत्रीय जनता का धन्यवाद, आभार प्रकट किया।