अल्मोड़ा में वन विभाग की विभिन्न रेंजों के श्रमिकों को पिछले दो साल से मानदेय नहीं मिलने से आक्रोश बना हुआ है।
परिवार के भरण-पोषण के लिए आर्थिकी का संकट
जिस पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हितों की अनदेखी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए उन्हें चाहे कितना ही संघर्ष क्यों नहीं करना पड़े। वन विभाग के सोमेश्वर रेंज में हुई वन श्रमिकों की बैठक में कहा गया कि श्रमिक कई बार लंबित मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग कर चुके हैं। इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई। इससे रानीखेत, अल्मोड़ा व द्वाहाट रैंज के दैनिक श्रमिकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवार के सदस्यों का भरण-पोषण प्रभावित हो रहा है। साथ ही कहा कि श्रमिक पूरे मनोयोग से वनाग्नि शमन तथा वनीकरण कार्य कर रहे हैं। इसके बाद भी समय पर मानदेय का भुगतान नहीं होने से उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है।
आंदोलन की चेतावनी
उन्होंने कहा गया कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वन श्रमिक अप्रिय निर्णय लेने को बाध्य होंगे।