डॉ0 अलकनन्दा अशोक, अध्यक्ष (UPWWA) महोदया की गरिमामयी उपस्थिति में SSP नैनीताल की धर्मपत्नी हेमा बिष्ट, जिलाध्यक्ष (UPWWA) नैनीताल, द्वारा बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में पुलिस कार्मिकों, पुलिस परिवार की महिलाओं एवम बच्चों ने दिनाँक- 18/08/2023 ने मिलकर हरियाली तीज महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ0 अलकनंदा अशोक का पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा पारंपरिक परिधान में सुसज्जित होकर कुमाऊँनी रीति रिवाज से किया गया। मुख्य अतिथि डॉ0 अलकनंदा अशोक महोदया सहित हेमा बिष्ट जिलाध्यक्ष UPWWA नैनीताल तथा SSP नैनीताल की माता जी लक्ष्मी भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग
सर्वप्रथम पुलिस परिवार के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा वंदना की सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।अलग-अलग अंदाज में कुमाउनी परिधान एवम अन्य विभिन्न परिधानों में थिरकते कदमों पर तालियों की गूँज ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। तीज महोत्सव में पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
अर्चना अधिकारी ने अपने नाम किया तीज क्वीन का ताज
तीज सुंदरी में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए चार राऊंड (ड्रेसिंग/प्रश्नोत्तरी/रैंप वॉक/ प्रतिभा) को पार कर तीज क्वीन का ताज अर्चना अधिकारी ने अपने नाम किया।म0हे0का0 गीता कोठारी एवम म0का0 प्रियंका जोशी द्वितीय एवम तृतीय रनर अप रही।इसी क्रम में भावना पांडेय एवम म0का0 गीता रावत को बेहतर प्रदर्शन पर सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर किया सम्मानित
कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने वाले सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि सहित जिलाध्यक्ष व सभी अथिति, महिलाओं व बच्चें सावन के झूले में भी खूब झूले।कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि सहित सभी महिलाएं एवम बच्चे सामुहिक रूप से कुमाऊनी/ हिंदी गीतों पर खूब थिरके।कार्यक्रम को सफल बनाने में सीओ नैनीताल विभा दीक्षित व संचालन निरीक्षक ललिता पांडेय, उ0नि0 कुमकुम धानिक एवं UPWWA टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम में अभियोजन अधिकारी दीपा रानी, सहायक अभियोजन अधिकारी अनुरिता एवम सुनीता, उर्मिला पींचा, संगीता सीओ लालकुआं, गुरमीत, विनीता चन्द्रा, निशा धोनी, अनिता भाकुनी सहित अन्य महिला पुलिस अधि0/कर्म0 व पुलिस परिजन मौजूद रहे।