अल्मोड़ा नगर के खत्याड़ी स्थित एक संस्थान पर लाखों रुपये लेकर फर्जी डिग्री थमाने का आरोप लगाते हुए पैरामेडिकल की पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री देकर संस्थान ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
फीस वापस करने की उठाई मांग
शनिवार को संस्थान के पूर्व पैरामेडिकल विद्यार्थी चौघानपाटा के गांधी पार्क में एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि संस्थान में संचालित बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलाॅजी, डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलाॅजी, बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी कोर्स को उत्तराखंड पैराचिकित्सा परिषद से मान्यता नहीं मिली है। लेकिन संस्थान ने उन्हें अंधेरे में रखकर यह कोर्स कराते हुए फर्जी डिग्री थमा दी जो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इस दौरान उन्होंने फीस लौटाने और उनके बर्बाद हुए समय की भरपाई करते हुए संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। चेतावनी दी कि मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर पूर्व विद्यार्थी राजेंद्र सिंह, मनोज पांडे, राकेश कुमार, मोहित बिष्ट, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।