विकास खण्ड लमगड़ा के सभागार में चार सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट 2023 के विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग के सभी न्याय पंचायत प्रभारी / सहायक कृषि अधिकारी विकास खण्ड लमगड़ा, खण्ड विकास अधिकारी लमगड़ा , सहायक प्रबन्धक रीप जी0 डी0 चबडाल, सहायक प्रबन्धक दीपक चन्द्र, रीप स्टाफ लमगड़ा , लमगड़ा द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मिलेट महोत्सव के आयोजन के उद्देश्य की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई
बैठक की अध्यक्षता जेष्ठ प्रमुख दिवान सिंह द्वारा की गई , मंच संचालन ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के ब्लॉक समन्वय हरीश सनवाल द्वारा किया गया। गोष्ठी का आयोजन प्रगति स्वायत्त सहकारिता मोतियापाथर के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा मिलेट महोत्सव के आयोजन के उद्देश्य की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई , कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी प्रकाश जोशी, किशन सिंह दोसाद, शुभम आर्या, द्वारा मोटे अनाज की उपयोगिता व खरीद की जानकारी दी गई ,सहकारिता विभाग से जी0एस0 पिपलिया कैलाश सिंह, द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से मोटे अनाज खरीद की जानकारी दी गई।
मिलेट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया
रीप परियोजना की गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुवे चबडाल जी द्वारा बताया गया कि किस प्रकार मोटे आनाज की खेती को उद्यम के रूप में किया जा सकता है। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सभी का स्वागत कर मिलेट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। गोष्ठी में सहकारिता अध्यक्षा देवकी मेर , ग्राम संगठन अध्यक्ष व अन्य समूह की महिलाओं द्वारा अपने अपने विचार रखे व कृषि विभाग के पदाधिकारियों के साथ कृषि कार्य में उत्पादन में कमी के कारणों व समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।
गोष्ठी में उपस्थित रहे
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी देश राज, कृषि विभाग से प्रकाश जोशी , शुभम आर्या, किशन सिंह दोसाद, रीप जिला कार्यालय स्टाफ जी0डी0 चबडाल , दीपक चन्द्र , ब्लॉक रीप स्टाफ हरीश सनवाल, सुनीता रावत, पवन कुमार, NRLM स्टाफ मनदीप सिंह, वैशाली धानक, हेमा रावत, CLF स्टाफ भूपेश तिवारी, गणेश मेलकानी, नेहा बजेठा सहकारिता विभाग से जी0एस0 पिपलिया, विवेक शर्मा, कैलाश सिंह, ग्राम प्रधान ढेली ललिता ढेला, प्रधान मोरपट्यूडी सहित 136 समूह सदस्यों व ग्रामीणों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।