भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वोटर चेतना महा अभियान के तहत बैठक आयोजन किया गया । इस अवसर पर अल्मोड़ा विधानसभा के अभियान के संयोजक अरविंद बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर इस अभियान को चला रही है इसके तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं को इस अभियान में जोड़ा जा रहा है तथा मतदाता सूची में मतदाताओं के पहचान पत्रों में संशोधन तथा नए नाम जोड़ने व हटाने का कार्य किया जा रहा है ।
नगर के 35 बूथों में इस अभियान को वृहद रूप पर चलाया जाएगा
नगर अध्यक्ष अमित साह ने कहा कि अल्मोड़ा नगर के 35 बूथों में इस अभियान को वृहद रूप पर चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी बूथ अध्यक्षों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी गई है आज इस बैठक में एक दर्जन से अधिक नव मतदाताओं का पंजीकरण कराया गया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक अरविंद बिष्ट नगर अध्यक्ष अमित साह, नगर महामंत्री मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, बीना नयाल, जिला मंत्री देवाशीष नेगी, जिला आईटी संयोजक गोविंद मटेला, जिला सह मीडिया प्रभारी जगत तिवारी,नगर कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल, नमो ऐप जिला संयोजक कृष्ण बहादुर सिंह, नगर मंत्री चंद्रा जोशी, नमन गुरुरानी, सलमान अंसारी, मुकुल कुमार, नव मतदाता अंजलि तिवारी,अंजू नेगी, निशु बहुगुणा, खजान पांडे,तरुण सिंह नेगी, मोहित गढ़िया, मोहित कोरंगा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।