अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों के अच्छी खबर है। अब उन्हें उपचार के लिए अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी और मेडिकल मोबाइल वैन के माध्यम से उन्हें घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
लोगों को मिलेगी सुविधा
इसके लिए जिले में आठ मोबाइल वैन का संचालन शुरू हुआ है, जिन्हें डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बुधवार को डीएम विनीत तोमर ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से मिलीं आठ मेडिकल मोबाइल वैन को कलक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर विकासखंडों के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन मोबाइल वैन के माध्यम से जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को घर के नजदीक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि वैन में एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और एएनएम की तैनाती की गई है। वैन के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा और इसमें लोगों की 50 तरह की जांच होने की सुविधा होगी। इसके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी घर के नजदीक ही मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा देंगे।
रहें मौजूद
इस मौके पर हंस फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।