रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई से नदी में जा गिरे व्यक्ति के लिए थल पुलिस देवदूत बनकर सामने आई । पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को खाई से सकुशल बाहर निकालकर जान बचाई।
जानें पूरा मामला
दिनांक- 07.09.2023 की प्रात: समय लगभग 03:00 बजे थाना थल को सूचना मिली कि मुवानी धारे के सामने सुरेश मेहर पुत्र नारायण सिंह मेहर, निवासी- ग्राम बाल्याऊ थाना थल, पैर फिसलने के कारण नीचे रामगंगा नदी में गिर गया है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष थल, योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रेस्क्यू उपकरणों सहित तुरन्त मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद रैस्क्यू कर उक्त घायल व्यक्ति को रस्सी के सहारे गहरी खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थल पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उक्त घायल व्यक्ति का उपचार किया गया। घायल की सूचना मौके से ही उसके परिजनों को दी गई जिनके द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
रैस्क्यू टीम:-
1. थानाध्यक्ष थल, योगेश कुमार, 2. हेड का0 राजेश कुमार, 3. हेड का0 नरेन्द्र राणा, 4. होमगार्ड कमलेश सिंह।