सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में अध्य्यनरत वर्ष- 2020-2023 में स्नातक विज्ञान (ZBC) के छात्र शंकर भण्डारी पुत्र सुन्दर सिंह भण्डारी, ग्राम- वजगल, गोविन्दपुर पो० ऑο-बैंसखेत (अल्मोड़ा) को अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० शेखर चंद जोशी तथा समस्त ADSW बोर्ड के शिक्षकों व कर्मचारियों ने उनके द्वारा प्राप्त DST INSPIRE SCHOL- -ARSHIP (2020) ग्रहण करने पर उन्हें बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
85% से अधिक अंक लाने पर दी जाती है स्कॉलरशिप
उल्लेखनीय है, कि यह साइन्स SCHOLARSHIP DST (Develop- Science & Technology), डेवलेपमेंट ऑफ में (विज्ञान-वर्ग) में 85% से अधिक अंक उत्तीर्ण करने पर प्रदान की जाती है।
GBPUAT से करेंगे शिक्षा ग्रहण
शंकर भण्डारी अब आगे की शिक्षा गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GBPUAT), पंतनगर से एम. एस. सी (बायोकेमेस्ट्री / Biochemistry) में ग्रहण करेंगे। शंकर भण्डारी, सोबन सिंह जीना परिसर (अल्मोड़ा) में शिक्षकों द्वारा उन्हें शिक्षा दिए जाने के लिए आभार व्यक्त किया है।