Nainital police: दो व्यक्ति नशीले इंजेक्शन तो एक स्मैक के साथ हुआ गिरफ्तार

वनभूलपुरा पुलिस ने 20 नशीले इंजेक्शन साथ बरेली डिपो के परिचालक सहित 02 व्यक्ति तथा कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने स्मैक के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक वाहन सीज़ किया।

Nainital police

प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में वनभूलपुरा पुलिस टीम एवम कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने नशीले इंजेक्शन एवम स्मैक के साथ 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

1.वनभूलपुरा पुलिस के गिरफ्त में आये दो व्यक्ति


पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान वन विभाग के बैरियर के सामने निकट इन्द्रानगर चेकपोस्ट गोला बाईपास रोड के पास 01 युवक के कब्जे से नशीले इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया है।


उक्त के विरुद्ध थाना वनभूलपूरा में धारा- 08/22 NDPS अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा नशीले इंजेक्शनों के परिवहन में संलिप्त व्यक्ति बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त उत्तर प्रदेश बरेली डिपो की बस संख्या UP25FT- 4150 को सुसंगत धाराओं के तहत जब्त किया गया है।

बरामदगी- 20 नशीले इंजेक्शन


गिरफ्तारी-


1- दानिया उर्फ मंत्र 5/0 स्व0 मसूर निवासी- काबुल का बगीचा बनभूलपुरा उम्र 19 वर्ष

2- रंजीत कुमार पुत्र चन्द्रपाल शर्मा निवासी शहादत नगर जिला उम्र 27 वर्ष (बरेली डिपो रोडवेज का परिचालक)
पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 मनोज यादव
3- उ0नि0 शंकर नयाल
4- का0 मुन्ना सिंह
5- का0 परवेज अली

2. कोतवाली हल्द्वानी द्वारा एक तस्कर गिरफ्तार


24 सितंबर को पुलिस टीम द्वारा जैलविक होटल के सामने खंडहर रॉड हल्द्वानी के पास धीरज जोशी पुत्र भुवन चं निवासी सरस्वती विहार हल्द्वानी के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।


बरामदगी- 12 ग्राम स्मैक


पुलिस टीम-
1- चौकी प्रभारी टीपी नगर पंकज जोशी
2- ASI राजेन्द्र मेहरा
3- का0 नीरज
4- का0 अनिल टम्टा
5- का0 दिनेश नगरकोटी SOG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *