अल्मोड़ा: एल आर साह रोड में मेले,अस्थाई बाजार,प्रदर्शनी इत्यादि लगाने की ना हो अनुमति- कवीन्द्र पंत

जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने मुख्यमंत्री, कुमाऊं कमिश्नर, जिलाधिकारी अल्मोड़ा व एस एस पी अल्मोड़ा को ज्ञापन भेजकर भविष्य में एल आर साह रोड में मेले,अस्थाई बाजार,प्रदर्शनी इत्यादि लगाने की अनुमति नहीं दिये जाने की मांग की है।

अगले वर्ष से नंदा देवी मेले के अस्थाई बाजार, प्रदर्शनी, झूले एल आर साह रोड के आसपास नहीं लगाए जाने चाहिए

उन्होंने कहा है कि अगले वर्ष से नंदा देवी मेले के अस्थाई बाजार, प्रदर्शनी, झूले इत्यादि एल आर साह रोड के आसपास नहीं लगाए जाने चाहिए।उन्होंने कहा कि आज से तीन चार साल पहले एडम्स गर्ल्स स्कूल के मैदान में मेले का बाजार नहीं लगता था लेकिन मेले के लिए पिछले तीन चार सालों से बालिकाओं के स्कूल एडम्स गर्ल्स स्कूल में दुकानें लगाने से न केवल नाबालिग स्कूली बालिकाओं के विद्यालय का माहौल बिगड़ा है उनकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हुआ है अपितु स्थानीय निवासी भी परेशान हो रहे हैं।

एल आर साह रोड अल्मोड़ा बेहद संकरी सड़क

उन्होंने कहा कि एल आर साह रोड अल्मोड़ा बेहद संकरी सड़क है अतः इस सड़क के आसपास भविष्य में किसी भी तरह के मेले के अस्थाई बाजार अथवा प्रदर्शनी की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए व यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भविष्य में इस तरह के कोई भी मेले,अस्थाई बाजार, प्रदर्शनी इत्यादि शहर से हटकर जीआईसी मैदान, एआईसी मैदान,माडल फील्ड, सिमकनी मैदान अथवा मल्ला महल (पुरानी कलैक्ट्रेट) में लगाए जाएं।

अस्थाई बाजार शिफ्ट करने की मांग

उन्होंने नंदा देवी मेले के अस्थाई बाजार को बालिकाओं के स्कूल एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज से अन्यत्र कहीं और शिफ्ट करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *