नगर निगम अल्मोड़ा बनाये जाने सम्बन्धी प्राप्त सुझावों एवं आपत्तियों पर सुनवाई हेतु एक समिति गठित
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि नगर पालिका परिषद् अल्मोड़ा के नाम से उच्चीकृत किये जाने सम्बन्धी अनन्तिम अधिसूचना पर सुझाव एवं आपत्तियों के सम्बन्ध में शासन द्वारा शहरी विकास निदेशालय स्तर से अधिसूचना को दो ऐसे दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने के निर्देश निर्गत करते हुए उक्त अधिसूचना के प्रकाशित होने की तिथि से 07 दिन के भीतर प्राप्त सुझावों एवं आपत्तियों पर शासनादेश अनुसार गठित समिति के माध्यम से सुनवाई कराते हुए समिति की स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति निर्धारित समय सीमा के भीतर शासन को प्रेषित किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
सुझावों एवं आपत्तियों पर सुनवाई हेतु एक समिति का गठन
उन्होंने बताया कि शासनादेशानुसार नगर पालिका परिषद्, अल्मोड़ा को उच्चीकृत कर नगर निगम अल्मोड़ा बनाये जाने सम्बन्धी प्राप्त सुझावों एवं आपत्तियों पर सुनवाई हेतु एक समिति का गठन किया गया है जिसमें जिलाधिकारी, अल्मोड़ा अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी, अल्मोड़ा सदस्य, जिला पंचायती राज अधिकारी अल्मोड़ा सदस्य एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा सदस्य सचिव है। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये है कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में इस अधिसूचना को सम्बन्धित खसरा संख्याओं सहित सम्बन्धित क्षेत्रों के जन सामान्य के संज्ञान हेतु सार्वजनिक स्थान पर चस्पा कर व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
07 दिन भीतर के दिए जाएं सुझाव
इसके साथ ही उप जिलाधिकारी सदर/अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् अल्मोड़ा द्वारा शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन के 07 दिन भीतर सुझाव या आपत्ति निकाय स्तर पर आमंत्रित किये जाने हेतु जनसामान्य के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए प्राप्त सुझाव या आपत्तियों के सम्बन्ध में गठित समिति के माध्यम से सुस्पष्ट आख्या एवं संस्तुति निर्धारित समय सीमा के भीतर शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला सूचना अधिकारी
अल्मोड़ा