बारातियों के पटाखों से होटल में लगी भीषण आग, बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे लोगों ने भागकर बचाई जान

बारातियों के पटाखों से होटल में लगी भीषण आग, बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे लोगों ने भागकर बचाई जान

यहां चल रही बर्थडे पार्टी में अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।  पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात एक बारात की आतिशबाजी ने पास के होटल में चल रही बर्थडे पार्टी का मजा खराब कर दिया।देहरादून के थाना बंसत विहार क्षेत्र के अंतर्गत होटल में हेमंत कापड़ी अपने बच्चे का जन्मदिन बना रहे थे। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी की चिंगारियां पास में स्थित आशीर्वाद कॉम्पलेक्स तक पहुंच गईं।  इसके बाद परिसर की चौथी मंजिल पर स्थित ब्लेसिंग बेल्स होटल के हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते होटल के अन्य हिस्सों के साथ पूरे परिसर में आग फैल गई। आग का धुआं देखकर वह परिवार सहित मेहमानों के साथ जान बचाकर होटल से भागे। होटल में मौजूद अन्य लोग और स्टाफ भी तत्काल वहां से निकलकर सड़क पर पहुंचे।

आग ने लिया विकराल रूप

जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।लेकिन आग ने काफी भयानक रूप ले लिया था। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पर नियंत्रण पाया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *