महिला होली उत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित, ये रहेगा कार्यक्रम

महिला होली को उत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित, ये रहेगा कार्यक्रम

महिला होली उत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित, ये रहेगा कार्यक्रम

महिला कल्याण समिति की 16 व 17 मार्च 2024 को होने वाले महिला होली को उत्सव के आयोजन के संबंध में एक बैठक हुई।

सभी सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदरीयां

जिसमें सभी सदस्यों को जिम्मेदरियां सौंपी गई। इसमें बताया कि 16 मार्च  को 11:00 से नंदा देवी मंदिर परिसर में सर्वप्रथम बच्चों की होली का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद महिलाओं की टीमों की होली की प्रतियोगिता होगी। इसमें अल्मोड़ा की मोहल्ले की टीम प्रतिभाग करेंगे‌। वहीं 17 मार्च 2024 को सर्वप्रथम सांस्कृतिक जुलूस का आयोजन सिद्ध नौला मंदिर से 11:00 बजे प्रातः शुरू होगा। जो मल्ला महल होते हुए नंदा देवी मंदिर परिसर में 1:00 बजे पहुंचेगा। जहां प्रतियोगिता प्रारंभ होगी।

निकाला जाएगा सांस्कृतिक जुलूस

सांस्कृतिक जुलूस एक नए रूप में देखने को मिलेगा। जिसमें होली के विभिन्न रूप देखने को मिलेंगे। जैसे कि वृंदावन की होली, लठमार होली, राधा कृष्ण की होली, शिव पार्वती की होली, रती कामदेव की होली, पंजाबी होली, राजस्थानी होली, नेपाली होली आदि देखने को मिलेगी। मल्ला महल में हर टीम को अपने प्रदर्शन के लिए 2 मिनट का समय दिया जाएगा। 6 तारीख को जो टीम प्रथम द्वितीय तृतीय आएगी वह 17 मार्च  को बाहर से आई टीमों के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस बार बाहर से टीमें नैनीताल हल्द्वानी बागेश्वर भीमताल ताकुला आदि से आ रही हैं।

बैठक में उपस्थित जन

बैठक में संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, उपाध्यक्ष मीता  उपाध्याय, चंद्रा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सचिव पुष्पा सती, उपसचिव गीता शाह, राधिका जोशी, प्रचार प्रसार मंत्री ममता चौहान, मंजू जोशी, कोषाध्यक्ष  सुनैना मेहरा, आशा पंत, शांति शाह, आशा कर्नाटक, सरला बिष्ट,  मंजू रावत, आदिती अग्रवाल पांडे, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *