तहसील संचालित किये जाने व धौलछीना थाना भवन बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
भैसियाछाना विकास खंड के मुख्यालय धौलछीना में थाना भवन बनाये जाने के लिए धौलछीना तहसील संचालित करवाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
आईटीआई कॉलेज भवन में संचालित है धौलछीना थाना
विगत वर्षों से धौलछीना थाना आईटीआई कॉलेज भवन में संचालित है। लंबे समय से थाना भवन विकास खंड के मुख्यालय के धौलछीना में बनाये जाने की मांग की। कल शाम प्रशासन की तरफ से थाना भवन की जमीन चयनित हुई तो कुछ सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से थाना भवन बाड़ेछीना में बनाये जाने की बातें चल रही है। जिसकी दूरी अल्मोड़ा मुख्यालय की दूरी से पांच किलोमीटर है। धौलछीना में थाना भवन बनने से रीठागाड़ पट्टी का अन्तिम क्षेत्र बीस से पच्चीस किलोमीटर दूर है। धौलछीना में थाना भवन बनना रीठागाड़ पट्टी के जनता के लिए सुविधा जनक है बाड़ेछीना में थाना भवन से रीठागाड़ की जनता का कोई फायदा नहीं है वैसी ।रीठागाड क्षेत्र के लोगों को अपने तहसील संबंधित कामकाज के लिए अल्मोड़ा जिला मुख्यालय जाना पड़ता है जो रीठागाड क्षेत्र से सतर से अस्सी किलोमीटर दूर है।
आज तक धौलछीना में तहसील नहीं हुई संचालित
सन 2014 में भैसियाछाना विकास के मुख्यालय धौलछीना में तहसील स्वीकृत है । लेकिन आज तक धौलछीना में तहसील संचालित नहीं हुई । इधर प्रताप सिंह नेगी रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष धौलछीना तहसील धौलछीना में संचालित करवाने के लिए लंबे समय से शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं।
उग्र आन्दोलन करने के लिए होंगे बाध्य
धौलछीना में थाना भवन व धौलछीना में तहसील संचालित करवाने के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा धौलछीना थाना भवन व धौलछीना तहसील संचालित किया जाए अन्यथा उग्र आन्दोलन करने लिए बाध्य ना होने पड़े।
ज्ञापन सौंपने वालों में उपस्थित जन
ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष चन्दन सिंह मेहरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल रावत, दीवान सिंह ग्राम प्रधान, दीवान मेहता ग्राम प्रधान,धरम सिंह ग्राम प्रधान,धीरज सिंह ग्राम प्रधान, हेमा बिष्ट ग्राम प्रधान जगदीश पांडे ग्राम प्रधान आदि जनप्रतिनिधियों ने थाना भवन धौलछीना में बनाये जाने व धौलछीना तहसील संचालित करने के ज्ञापन सौंपा।