अल्मोड़ा के नौजवान की जान बचाने के लिए छोटी सी मदद की गुहार
लगभग तीन से चार दिन पहले दीपक सिंह ढ़ेला पुत्र स्वर्गीय किशन सिंह ढ़ेला ग्राम टकोली पोस्ट लमगड़ा जिला अल्मोड़ा जो कि बेहोशी की हालत में अल्मोड़ा रोड में पुलिस को मिले । जिसके बाद उन्हें सोबन सिंह जीना govt medical hospital बेस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया ।
AIIMS RISHIKESH के लिए रेफर
जब 3 दिनों तक होश नहीं आया तो कल शाम हल्द्वानी सुशीला तिवारी के लिए रेफर कर दिया गया। जिसमें उन्हें सिर पर चोट (HEAD INJURY) बताई जा रही है ओर AIIMS RISHIKESH के लिए रेफर किया जा रहा है पारिवारिक स्तिथि बहुत कमजोर होने के कारण वह इलाज कराने में असमर्थ है और उनके परिवार के पास मे उन्हे ऋषिकेश अस्पताल तक ले जाने का किराया तक नहीं है।
नोट:
आप सभी से निवेदन है अगर आपकी तरफ से छोटी सी मदद मिल जाये तो एक नौजवान की जान बचाई जा सकती है।यह दीपक सिंह ढैला के छोटे भाई का google pay No 97564 33279 है जिनका नाम सुमित ढैला है। आप लोगों के द्वारा जो भी छोटी सी भी मदद हो सकती है कृपया कर दीजिए शायद आपके छोटे से सहयोग से किसी की जान बच जाए।