पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर पलटा, नौ लोग गंभीर
यहां पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रेवलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सोलह लोग सवार थे। सबकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हुआ
कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर रविवार को दिल्ली के पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। टेंपो ट्रैवलर में दिल्ली के 16 पर्यटक सवार थे। गंभीर रूप से घायल पर्यटकों का हल्द्वानी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एबी वाजपेई ने निजी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और अस्पताल प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर सभी घायल पर्यटकों के उपचार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
नौ लोगों को चोटे आई
बताया जा रहा है कि रविवार शाम को नैनीताल कालाढूंगी रोड प्रिया बैंड के पास कालाढूंगी से लगभग चार किलोमीटर पहले एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें लगभग 19 लोग सवार थे जिसमें से 9 लोगों को चोटें आई हैं इसमें तीन लोग को की हालत गंभीर बनी हुई है हैं सभी का इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में चल रहा है घायलों को 108 द्वारा यहां पहुंचाया गया है सभी लोग करोलबाग और मोती नगर दिल्ली के रहने वाले हैं ये लोग शुक्रवार के दिन पंगूठ नैनीताल गए थे और आज वापसी के समय दुर्घटना हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर चालक की गति तेज होने और सामने से दूसरा वाहन आने पर ब्रेक लाने लिए जाने के कारण टेंपो ट्रेवलर पलट गया।