सेल्फी लेते समय झील में गिरी महिला, पुलिसकर्मियों और नाविकों ने डूबने से बचाया

सेल्फी लेते समय झील में गिरी महिला, पुलिसकर्मियों और नाविकों ने डूबने से बचाया

      मल्लीताल क्षेत्र के बोट स्टैंड के पास 06 अप्रैल 2024 को रात के 11:15 बजे एक घटना घटित हुई। जिसमें प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) निवासी एक महिला जब सेल्फी लेने के दौरान रैलिंग से पैर फिसलने के कारण झील में गिर गई,तो पास में तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता और साहस का परिचय दिया। 

     
नाविकों की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला

पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार और आईआरबी कांस्टेबल मनोहर सिंह के साथ ही चीता मोबाइल की टीम ने तत्काल स्थिति का मूल्यांकन किया और स्थानीय नाविकों की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला। इस *प्रयास से महिला को बचा लिया गया और उसे तुरंत बीडी पांडे चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका उपचार किया गया। 

तत्परता और साहस से कीमती जीवन बचा

     
इस घटना में स्थानीय पुलिसकर्मियों और नाविकों ने मानवता और कर्तव्य के प्रति अपनी निष्ठा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। इस कठिन समय में उनकी तत्परता और साहस ने एक कीमती जीवन को बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *