डेढ़ दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले महिला और पुरुष गिरफ्तार
दिनांक 02.10.2024 को चौखुटिया निवासी भूमिया मंदिर समिति के अध्यक्ष रामस्वरुप मासीवाल द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा भूमिया मंदिर मासी में चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। जिस पर थाना चौखुटिया में अन्तर्गत धारा 303/305(घ) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत की गयी थी।
एक्शन–
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत व थानाध्यक्ष चौखुटिया को चोरी का शीघ्र खुलासा कर वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
चोरी घटना का खुलासा करने हेतु सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में दो अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
1- पुलिस टीमों द्वारा गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए लगभग 15-20 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी जुटाई गयी। इस दौरान 25-30 लोगों से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से 24 घंटे के भीतर ही संदिग्धों का पता लगा लिया गया था।
2-जुटाई गयी जानकारी के आधार पर संदिग्ध भावना देवी उर्फ भानू व गिरधर सिंह उर्फ गुड्डू को स्वीटापुल चौखुटिया से पूछताछ हेतु थाने लाया गया। जिसमें से पूरन सिंह बोरा पुलिस को आता देख मौके से ही फरार हो गया था।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया
• दोनों संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि हम तीनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। तत्पश्चात दिनांक 03-10-2024 को दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।
ऐसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम-
• तीनों अपने निवासरत गांव को छोड़कर आस-पास के गांवों में लगभग 20 कि0मी0 के दायरे में चोरी घटनाओं को अंजाम देते थे। अधिकतर राजस्व क्षेत्र के गांवों को निशाना बनाया जाता था।
• सायं लगभग 4-5 बजे से रैकी करने के लिये निकलते थे और रैकी करने के पश्चात एकान्त व मौका देखकर घटना को अंजाम दिया करते थे। इनके द्वारा करीब ढेड़ दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था।
• जिसमें से 02 दुकानों, 02 बंद घरों व अन्य मंदिरों में चोरी की गयी थी।
• आने-जाने के लिये जंगल के रास्तो का इस्तेमाल करते थे।
• घर से आने-जाने के लिये भी आम रास्ते का इस्तेमाल नहीं करते थे।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त पूरन सिंह बोरा व अभियुक्ता भावना उर्फ भानू के विरुद्ध थाना चौखुटिया में मु0अ0स0- 22/23 धारा 380/457/34/411 भादवि पंजीकृत हैं।
अभियुक्तगणों के नाम-
1-भावना उर्फ भानू उम्र- 36 वर्ष पुत्री बहादुर सिंह निवासी ग्राम सुनगड़ी राजस्व क्षेत्र चौखुटिया, अल्मोड़ा हाल पत्नी पूरन सिंह बोरा निवासी ग्राम ढौन पो0 भटकोट चौखुटिया अल्मोड़ा
2-गिरधर सिंह बोरा उर्फ गुड्डू उम्र- 34 वर्ष पुत्र स्व0 नारायण सिंह निवासी ग्राम ढौन पो0 भटकोट चौखुटिया अल्मोड़ा
बरामद माल का विवरण-
1-अभियुक्तों से भूमिया मंदिर मासी का दान पात्र, दान पात्र से चोरी 2947/- रुपये व जेवरात, घटना में प्रयुक्त आलानकब
2-इसके अतिरिक्त भिन्न-भिन्न जगहों से चोरी की गयी सम्पत्ति तोड़े गये 17 ताले व ग्रोसरी के 53 प्रकार के समान जिसमें खाद्य सामग्री मैगी, काजू, बादाम, जूते, चप्पल, छाता, कोलगेट, मिक्सी जार, प्रेस, बर्तन, चायपत्ती, मिश्री, चीनी, घी, दूध के पैकेट आदि बरामद ।
थाना चौखुटिया पुलिस टीम–
1-थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी- थाना चौखुटिया
2-उ0नि0 बृजमोहन भट्ट- प्रभारी चौकी मासी
3-अपर उ0नि0 दीवान सिंह कोरंगा- थाना चौखुटिया
4-हे0कानि0 मनोज कोहली- थाना चौखुटिया
5-हे0कानि0 इन्द्र सिंह कोश्यारी- थाना चौखुटिया
6-कानि0 संदीप कुमार- थाना चौखुटिया
7-म0कानि0 पार्वती रावत- थाना चौखुटिया