लाखों की स्मैक के साथ फिर से गिरफ्तार हुआ अभियुक्त

लाखों की स्मैक के साथ फिर से गिरफ्तार हुआ अभियुक्त



प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के अंतर्गत जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारी /SOG को अभियान चलाकर नशे के तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के हेतु निर्देश दिए गए हैं।

एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार

प्रकाश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नगर नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी तथा  संजीत राठौर प्रभारी SOG के नेतृत्व में बीती रात को हल्द्वानी पुलिस एवं जनपद की SOG की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान क्रियाशाला मंदिर के पास से एक स्मैक तस्कर को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

         उक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में  एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

प्रेमपाल s/o शिवचरण r/o ग्राम सिंगरा थाना मीरगंज ज़िला बरेली उतरप्रदेश उम्र 34 वर्ष।

अभियुक्त पूर्व में भी थाना मुखानी में पंजीकृत एनडीपीएस के अभियोग में जेल जा चुका है।

बरामदगी
47.24 ग्राम स्मैक

गिरफ्तारी टीम-

1- उपनिरीक्षक  प्रवीण तेवतिया ( कोतवाली हल्द्वानी)
2- हे०कानि० हेमंत सिंह (SOG)
3- कानि0 चंदन नेगी (SOG)
4- कानि0 अनिल जोहरी (कोतवाली हल्द्वानी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *