बद्रीनाथ धाम में रील्स बनाने पर कार्यवाही, 37 श्रद्धालु के फोन जब्त
बद्रीनाथ धाम के परिसर में रील बनाने वालों के खिलाफ पिछले दो दो दिन में पुलिस ने यह कार्यवाही की है। बुधवार को बद्रीनाथ धाम में रील बनाने पर 15 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
10 मई से शुरू हुई थी चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। गुजरात,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश उत्तरप्रदेश आदि राज्यों से भारी भीड़ देखने को मिली । चारों धामों में रील बनाना प्रतिबंध है। धामो के मंदिर परिसर के 50 मीटर परिधि में रील बनाने के आदेश के बावजूद कई इसे मान नहीं रहे हैं। बद्रीनाथ में तैनात पुलिस ने उनके फोन 8 घंटे जब्त करने करने के बाद जुर्माना वसूला, बद्रीनाथ धाम के परिसर में रील बनाने वालों के खिलाफ पिछले दो दिनों में कार्यवाही की है। रील बनाने पर 15 लोगों पर कार्यवाही की गई थी। बताया है कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
50 मीटर की परिधि में रील बनाने वाले लोगों के फोन जब्त
गुरुवार को बद्रीनाथ SO नवनीत भंडारी ने बताया मंदिर परिसर के 50 मीटर की परिधि में रील बनाने वाले लोगों के फोन जब्त किए गए। सभी का पुलिस एक्ट में चालान कर प्रति व्यक्ति से 250 रूपये का चालान वसूला गया।