सभी वाहन चालकों को होगा फायदा, पेट्रोल-डीजल की कम होंगी कीमतें

सभी वाहन चालकों को होगा फायदा, पेट्रोल-डीजल की कम होंगी कीमतें

केंद्र सरकार के एक फैसले के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol and diesel price) आने वाले दिनों में 20 रूपए प्रति लीटर कम हो सकती है। इस फैसले से देश के सभी वाहन चालकों को फायदा होने वाला है। हालांकि अभी इस पर केवल कवायत ही चल रही है। संभवत सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले कुछ समय में केंद्र सरकार के इस फैसले को अमल में लाया जा सकता है।

केंद्र सरकार (Central Government) पेट्रोल और डीजल की कीमतों को Goods and Services Tax (GST) के दायरे में लाने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा हो जाता है तो पेट्रोल की कीमतें 20 रूपए प्रति लीटर कम हो सकती है।

क्या है सरकार का फैसला

22 जून 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने जीएसटी काउंसिल (GST Council) की मीटिंग के दौरान यह कहा था कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे (Scope of GST) में लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन केंद्र सरकार के इस निर्णय पर राज्य सरकार को फैसला लेना है। राज्यों की हामी के बाद सरकार जीएसटी के तहत पेट्रोल डीजल की कीमतें तय करेगी।:Petrol Diesel GST Rates

1 लीटर पेट्रोल पर कितना टैक्स लगता है

Petrol Diesel GST Rates | अगर आप मध्य प्रदेश में 1 लीटर पेट्रोल अपने वाहन में भरवाते हैं तो इससे सरकार को तकरीबन 36 रुपए से अधिक का टैक्स जाता है। यानी आपको पेट्रोल 70 का ही मिल रहा है। इससे आम लोगों की जेब पर बड़ा असर पड़ रहा है वही सरकार का खजाना तेजी से भर रहा है।

इस तरह तय होता है पेट्रोल डीजल का भाव

पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतें प्रत्येक राज्य अपने-अपने हिसाब से टैक्स लगाकर तय करता है। केंद्र भी अपनी ड्यूटी और सेस अलग से वसूल करता है। पेट्रोल डीजल का बेस प्राइस अभी 55.46 रुपए है। इस पर केंद्र सरकार 19.90 रुपए एक्साइज ड्यूटी ले रही है। इसके बाद राज्य सरकार है अपने हिसाब वेट और सेस वसूल करती है। जिसके कारण पेट्रोल और डीजल इनकी बेस प्राइस (Base Price) से 2 गुना महंगा हो जाता है।

इतना सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel GST Rates | केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाती है तो उनकी कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर तक कमी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पूरे देश में पेट्रोल डीजल के दाम लगभग एक जैसे हो जायेंगे। वर्तमान में अभी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। जबकि मध्य प्रदेश में पेट्रोल 106.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.84 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

जीएसटी से जैसा होगा पेट्रोल डीजल का भाव

जीएसटी के दायरे में अगर पेट्रोल डीजल आ जाते हैं तो इनकी कीमतों में सामान हो जाएगी। देश में लगभग सभी जगह एक जैसे दामों पर पेट्रोल और डीजल मिलेंगे। हालांकि इससे सरकार की टैक्स से होने वाली कमाई घट सकती है। अभी जीएसटी में टैक्स की सबसे ऊंची दरें 28% है। अगर सरकार पेट्रोल और डीजल पर 28% जीएसटी लगती है तो अभी इससे आम लोगों को बहुत राहत मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *