सभी गुरिल्ला निभाएं अपने अपने कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका, तीन सूत्रीय मांग के लिए बनाया जाए सरकार पर प्रेशर
कल एक प्रेस विज्ञप्ति में मीडिया प्रभारी अनिल भट्ट एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी महावीर सिंह रावत द्वारा सभी गुरिल्ला संगठन के नव निर्वाचित कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर,सिंह राणा एवं प्रदेश के उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, प्रदेश महां सचिव महावीर सिंह रावत, प्रदेश के कोष अध्यक्ष मनोज भट्ट एवं समस्त पदाधिकारीयों द्वारा सभी को अपने-अपने कार्यों पर जुड़ जाने एवं आपसी भाईचारा एवं प्रदेश के तमाम गुरिल्लाओं के हकों की लड़ाई को प्रमुखता से सरकार /या/ शासक प्रशासक से अग्रिम कारवाई किया जाने की बात कही गई । उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय है कि प्रदेश के सभी गुरिल्ला को न्याय दिलाया जाए जो भी सरकार ने हमारे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जो प्रतिनिधि मंडल से वार्ता के क्रम में जो भी बात हुई है उसकी अग्रिम कार्रवाई के लिऐ सरकार पर प्रेशर बनाया जाएगा ।
संपूर्ण प्रदेश का गुरिल्ला तैयार रहें
यदि सरकार का ढुल- मूल रवैया रहा तो उसके लिए भी आपको तैयार रहना होगा। वैसे तो हमारे प्रदेश अध्यक्ष सरकार से पत्राचार एवं स्वयं भी जाकर पूछेंगे और सरकार को भी बता देंगे कि यदि सरकार फिर भी कोई कार्रवाई में डील करती है तो फिर एक बार आप लोगों को अपनी तागत दिखानी पड़ेगी उसके लिए भी संपूर्ण प्रदेश का गुरिल्ला तैयार रहें। वैसे हमें लगता है कि शायद ऐसी जरूरत नहीं पड़ेगी मगर हमको भी अलर्ट रहना होगा यह भी जरूरी है क्योंकि हमारे गुरिल्लाओं के साथ कई बार सरकार ने छल किया है और नव निर्वाचित प्रदेश के सभी पदाधिकारी को अपने-अपने कार्यभारों को संभाल लिया हैं।
अपनी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐं
जो जिसको कार्यभार दिया गया है वह उसको अपनी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐं और हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करें।और सभी अपने-अपने कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभांऐ और समस्त उत्तराखंड के गुरिल्लाओं के तीन सूत्रीय मांगों को मनवाने में प्रदेश अध्यक्ष के साथ उनका सहयोग करें और गुरिल्लाओं का अधिकार दिलाने में सफल हों।