अल्मोड़ा शौचालय विहीन विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जल्द राहत मिलने वाली है। विद्यालयों में शौचालय निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। जिला योजना और निदेशालय से मिलने वाले बजट से विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।
इतने शौचालयों का होगा निर्माण
जिले में 156 माध्यमिक विद्यालयों में शौचालय या तो बदहाल है या जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं। इसके अलावा जिले में 167 जूनियर विद्यालयों से 74 में शौचालयों का अभाव बना हुआ है। जिसके बाद अब विभाग ने 230 विद्यालयों में शौचालय निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो जल्द ही शौचालय बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।