योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा युग पुरूष स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर 04-05जुलाई, 2022 को “समग्र स्वास्थ्य एवं कल्याण में योग की भूमिका” विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
संगोष्ठी का आयोजन अल्मोड़ा परिसर के गणित विभाग के सेमिनार हॉल में होगा
योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० नवीन चन्द्र भट्ट ने बताया कि दो दिवसीय संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रख्यात वक्ता, देश-विदेश के प्रतिष्ठित योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक एवं लगभग 300 से अधिक प्रतिभागी संगोष्ठी में एक मंच पर उपस्थित होकर विचार-नवाचार एवं योग की विभिन्न विधाओं का आदान-प्रदान करेंगे, जिसका सीधा लाभ समाज तक पहुँचेगा।उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का आयोजन अल्मोड़ा परिसर के गणित विभाग के सेमिनार हॉल में होगा।
विभिन्न समितियों का गठन
इस हेतु आज योग विज्ञान विभाग में बैठक आयोजित की गयी जिसमें राष्ट्रीय संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया तथा उन्हें जिममेदारी दी गयी है।
बैठक में उपस्थित रहे
बैठक में योग विज्ञान विभाग के शिक्षक लल्लन कुमार, गिरीश अधिकारी, रजनीश जोशी, विद्या नेगी के साथ ही योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।