अल्मोड़ा: बढ़ते बंदरो के आतंक को लेकर वन अधिकारी अल्मोड़ा को आप पार्टी के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

आज अल्मोड़ा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी के नेतृत्व में  बढ़ते बंदरो के आतंक को लेकर वन अधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया।

अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पूरी तरह सहमे हुए

अल्मोड़ा  नगर के अंदर बंदरो का आतंक इस कदर छाया है कि आम जनमानस को  घरों से बाहर निकलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बीचों बीच रास्ते में एक साथ  इकठ्ठा होकर सड़क पर खुले आम बंदरो ने आतंक मचा रखा है अभी पूर्व में भी एक बिहारी व्यक्ति को बंदरों द्वारा काटकर बुरी तरह घायल किया गया था इस कारण  छोटे छोटे बच्चो को स्कूल भेजने में भी अल्मोड़ा नगर वासियों को डर लग रहा है आम जनमानस वे अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पूरी तरह सहमे हुए हैं चलते हुए राहगीर को भी पूरी तरह से बंदरों के आतंक को देखते हुए अपने ऊपर झपटना का खतरा मंडरा रहा है अल्मोड़ा वासियों को अपने बच्चों को स्कूल भेजते हुए चिंता हो रही है।

स्कूल क्षेत्र में बंदरों ने मचा रखा आतंक

अल्मोड़ा के आर्मी कैंट क्षेत्र में  एडम्स क्षेत्र में व धारानौला  क्षेत्र में बंदरों ने पूरी तरह से कोहराम मचा रखा है सोचिए जब अल्मोड़ा नगर का यह हाल है तो आसपास ग्रामीण इलाकों में क्या?कोहराम मचा रखा होगा कोई भी  जनप्रतिनिधि आम जनमानस की परेशानियों को समझने वाला नहीं है इस मामले पर सभी चुप्पी साधे  हुए हैं।

जल्द पिंजरे लगाने की मांग

ज्ञापन में कहा गया है अल्मोड़ा  नगर के आसपास क्षेत्रों में अल्मोड़ा नगर में पिंजरे लगाये जाए जिससे आम जनमानस वे स्कूली बच्चों पूरी तरह सुरक्षित रहे अगर जल्द ही अल्मोड़ा नगर के अंदर पिंजरे नहीं लगे जंगली बंदरों के आतंक से मुक्ति नहीं मिली तो आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा  युवा मोर्चा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी के साथ दीपक भट्ट, फरहान अंसारी, सुवेब अंसारी,सूरज आर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *