अल्मोड़ा: आप पार्टी के सदस्यों ने नगर में बढ़ते आवारा पशुओं की तादाद को लेकर नगरपालिका ईओ के माध्यम से नगरपालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

आज, आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी के नेतृत्व में अल्मोड़ा नगर में बढ़ती आवारा पशुओं की समस्या को लेकर नगरपालिका ईओ के माध्यम से नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा गया।

नगर में बढ़ रहा आवारा पशुओं का आतंक

      ज्ञापन में कहा गया कि नगर में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आवारा पशुओं के आतंक से लोगों में भय देखने को मिल रहा है साथ ही इससे बाजार का वातावरण भी अशुद्ध होते जा रहा है।आवारा पशुओं की तादाद बढ़ने के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है इसके साथ ही कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो गए हैं । नगर में कुत्तों द्वारा बच्चे समेत अन्य लोगों को काटने की घटनाएं भी बढ़ते जा रही है  अतः  कुत्तों के बाहरीकरण के लिए व्यवस्था की जाए साथ ही नगर में जिस मोहल्लों में अधिक कुत्तों और अन्य आवारा जानवरों की होने की आशंका है उन स्थानों में  उचित प्रकाश व्यवस्था की जाए।अतः आपसे नम्र निवेदन है कि जानवरों के लिए नगर में बाड़े की व्यवस्था की जाए।

आंदोलन की चेतावनी

अगर आवारा पशुओं पर नगरपालिका द्वारा उचित कार्यवाही नहीं हुई तो हम सब नगरवासी आंदोलन को बाध्य होंगे तथा सारे आवारा पशुओं को पकड़कर नगरपालिका में बाँधने को मजबूर होंगे।

उपस्थित रहे

ज्ञापन देने वालों में जिला सचिव नवीन, बबलू आर्या, दीपक भट्ट, अमित भट्ट, भास्कर जीना, प्रदीप जीना,अखिलेश आगरी, नितिन आगरी, मनव्वर अंसारी,सवाब कुरैशी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *