अल्मोड़ा: आधे नगर में ठप रहीं पेयजल आपूर्ति, कारोबार में भी पड़ा असर

अल्मोड़ा में बीते शनिवार को आधे नगर में पेयजल आपूर्ति ठप रहीं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पेयजल आपूर्ति ठप होने से बड़ी परेशानी

नगर के आधे हिस्से में पेयजल आपूर्ति ठप रही। इससे 15 हजार से अधिक की आबादी को समस्या झेलनी पड़ी। नगर की प्यास बुझाने के लिए बनी कोसी पंपिंग योजना से नगर में बनाए गए जलाशयों में पानी लिफ्ट होता है। इसी बीच धारानौला, गोलना करड़िया, मकेड़ी, पोखरखाली, माल रोड सहित आधे नगर को पेयजल आपूर्ति करने वाले एडम्स जलाशय के पंप हाउस के चार गेट वाल्व जवाब दे गए। इनमें खराबी आने से हर रोज हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है और जल संस्थान ने वाल्व को बदलने का काम शुरू किया है। शनिवार को गेट वाल्व बदलने से इस जलाशय से जुड़े क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति ठप रही। इससे 15 हजार से अधिक की आबादी परेशान रही

कारोबार में भी असर

पेयजल आपूर्ति ठप रहने से कारोबार प्रभावित रहा। धारानौला, माल रोड पर यात्रियों और पर्यटकों का दबाव रहता है। यहां रहने और खाने के होटलों का अधिक संचालन होता है लेकिन पेयजल आपूर्ति ठप रहने से कारोबारियों को दिक्कत झेलनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *