गुरुवार को हवालबाग क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत नौला में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे भारत देश में चल रहे “मेरी माटी मेरा देश”कार्यक्रम अभियान के अन्तर्गत ग्राम नौला युवक मंगल दल अध्यक्ष कृपाल सिंह बिष्ट व महिला मंगल दल अध्यक्ष रेनू देवी, नीमा देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, चंपा देवी, ममता देवी, लछिमा देवी, देवकी देवी द्वारा अपने गांव ग्राम पंचायत नौला से अमृत कलश में मिट्टी व चावल एकत्रित किए ।
प्रत्येक ग्राम पंचायतों से एकत्रित किए गए मिट्टी और चावल से भरे अमृत कलश को विकास खंड में लाया जाएगा
कृपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों से एकत्रित किए गए मिट्टी और चावल से भरे अमृत कलश को विकास खंड में लाया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत से आए अमृत कलश को सांकेतिक रूप से सामूहिक मानकर उनकी मिट्टी और चावल को एक बड़े अमृत कलश में एकत्रित कर मुख्य विकासखंड रखा जायेगा और विकास खंड मुख्यालय स्तर पर वीरों के सम्मान हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
देशभर में किया जाएगा अमृत कलश यात्रा का आयोजन
वहीं उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान देशभर में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह अमृत कलश यात्रा देश के हर कोने 7500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली आएगी। इन 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी।