पदोन्नति, अंतरमंडलीय स्थानांतरण सहित लम्बित मांगे पूरी न होने से नाराज शिक्षक अब राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक का अतिरिक्त पद भार छोड़ देंगे।
शिक्षक बीते दो माह से कर रहे चरणबद्ध आन्दोलन
यह जानकारी देते हुए जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने बताया कि राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक बीते दो माह से चरणबद्ध आन्दोलन कर रहा है लेकिन शासन और विभाग के कानों में जूं तक नहीं रैंग रही है। जिससे क्षुब्ध होकर संघ ने सभी गैर शैक्षणिक कार्यों का त्याग करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम खराब आने पर शिक्षकों को स्पष्टीकरण और वेतन रोकने जैसे फरमान सुनाये जाते हैं इसलिए छात्र हितों के दृष्टिगत 17 नवम्बर से शिक्षक सिर्फ शैक्षणिक कार्य करेंगे और प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक के प्रभार को भी त्याग देंगे।
खेल महाकुम्भ, बीएलओ ड्यूटी, बाल गणना जैसे गैर शैक्षणिक कार्य भी नहीं करेंगे शिक्षक
इसके अतिरिक्त खेल महाकुम्भ, बीएलओ ड्यूटी, बाल गणना जैसे गैर शैक्षणिक कार्य भी नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी विभागीय अधिकारी द्वारा शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराने हेतु उनका उत्पीड़न किया गया तो ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। इधर विकासखंड धौलादेवी के शिक्षकों ने भी प्रभारी प्रधानाचार्य एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त दायित्व को त्यागने के सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी को पत्र सौंपा।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस मौके पर डा0 संकर्षण त्रिपाठी, डा0 बृजेश डसीला, बसन्त कुमार भट्ट, खान उमेर असगर, भोला दत्त पंत, निर्मला मेहता, ललिता, सुमन वोहरा, गोकुल नाथ, चन्द्रशेखर वर्मा, राजकीय शिक्षक संघ धौलादेवी के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मेघा मनराल, मंत्री आनंद बल्लभ पाण्डे, संयुक्त मंत्री नितेश काण्डपाल आदि मौजूद रहे।