अल्मोड़ा: आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारंभ, सांसद टम्टा ने की शिरकत

भारत सरकार के आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, द्रौपदी द्वारा उद्घाटन समारोह मे जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में सांसद अजय टम्टा एवं जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, अल्मोड़ा रमेश बहुगुणा की गरिमामयी उपस्थिती में आयोजित किया गया।

यह एक राष्ट्रव्यापी पहल हैं, जिसका मकसद देश के हर गाँव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना

जिसमें वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन के दौरान सभी गणमान्य लोग जुड़े रहे। वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम के साथ- साथ सर्वप्रथम प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा डॉ०एच०सी० गदकोटी जिला सरविलांस अधिकारी, डॉ०कमलेश जोशी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ०प्रांशु डेनियल द्वारा सभी अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया गया। जिसके पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। समारोह में आगे जिला सर्विलांस अधिकारी, डॉ० कमलेश जोशी द्वारा आयुष्मान भवः कार्यक्रम के बारे मे संक्षिप्त परिचय दिया गया जिसके पश्चात जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एन०एच०एम० दीपक भट्ट द्वारा विस्तार मे बताया की यह एक राष्ट्रव्यापी पहल हैं, जिसका मकसद देश के हर गाँव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना हैं। जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, अल्मोड़ा रमेश बहुगुणा ने इस अवसर पर उपस्थित आशाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आशाए बहनें फील्ड पर सराहनीय कार्य कर रही है।

टीबी रोगियों को पोषण किट का वित्तपोषण करने वाले निःक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए

समारोह मे आगे आनंद मेहता एस०टी०एस० टी०बी० क्लीनिक, अल्मोड़ा के संचालन मे निःक्षय पोषण योजना के तहत इलाज ले रहे टीबी रोगियों को पोषण किट का वित्तपोषण करने वाले निःक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए। अंत मे सांसद अजय टम्टा  द्वारा अपने सम्बोधन मे आयुष्मान भवः कार्यक्रम को आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गयी पहल बताया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानि 17 सितंबर 2023 से लागू किया जाएगा। इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों पर आयुष्मान मेले आयोजित किए जाएँगे।

समारोह में उपस्थित रहे

समारोह मे स्वस्थ्य विभाग, टीबी क्लीनिक के कर्मचारी व अर्बन क्षेत्र की आशायें आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *