अल्मोड़ा: घूमने आए बंगाली दंपति हादसे का शिकार, पत्नी की मौत

Accident (photo) free image.com

अल्मोड़ा के उदयशंकर अकादमी के पास भयानक सड़क दुर्घटना। गरुड़ से घूमने आए बंगाली दंपति हादसे का शिकार, पत्नी की मौत, पति चीड़ के पेड़ में अटके मिले। अज्ञात वाहन की तलाश जारी।

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर से लगे उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास गुरुवार शाम एक भयानक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से यह दुर्घटना हुई और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

गरुड़ से घूमने आया था बंगाली दंपतिपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से हुगली (कोलकाता) निवासी वापी मंडल उर्फ अब्दुल मलिक मंडल (45) और उनकी पत्नी रफीका बेगम (30) अपने रिश्तेदारों के साथ गरुड़ से अल्मोड़ा घूमने आए थे। शाम के समय यह दंपति फलसीमा की ओर घूमने निकले थे और उदयशंकर अकादमी के पास सड़क किनारे खड़े होकर फोटो खींच रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

चीड़ के पेड़ में अटके मिले

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार दंपति सीधे खाई में जा गिरे। रफीका बेगम की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके पति वापी मंडल को सौभाग्य से एक चीड़ के पेड़ में अटके हुए पाया गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुँची। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और घायल वापी मंडल को इलाज के लिए बेस अस्पताल भेजा। पुलिस अब उस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में गहन जांच कर रही है।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि यह स्थान पहले भी कई हादसों का गवाह रहा है और एक डेंजर पॉइंट बन चुका है। इसके बावजूद, जिला प्रशासन द्वारा यहाँ सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से इस खतरनाक मोड़ पर तुरंत क्रैश बैरियर लगाने और अन्य सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। अल्मोड़ा पुलिस ने जल्द ही अज्ञात वाहन को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *