अल्मोड़ा: छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किये जाने हेतु कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक ने आयोजित किया सम्मान समारोह

पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिट्टू कर्नाटक द्वारा  विधानसभा अल्मोड़ा के बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए छात्र/छात्राओं को सम्मानित किये जाने के कार्यक्रम को लगातार जारी रखा गया है।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

इसी के तहत छात्र/छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने तथा शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री कर्नाटक द्वारा विद्यालय के शिक्षकों/कर्मचारियों को अंगवस्त्र तथा अनेकों मेधावी छात्र/छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।तदुपरान्त सभा को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि  परम सम्मानित शिक्षकों ने अपने त्याग और मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में उदाहरण पेश किया है जिसके परिणामस्वरूप विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी छात्र सफ़ल रहे।उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम से छात्र/छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता पिता तथा शिक्षकों के गौरव को बढाया है।

अपने  अवगुणों का त्याग करें,कठोर परिश्रम करते हुए लक्ष्य निर्धारण के साथ पढाई जारी रखें

बिट्टू कर्नाटक ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वे अपने  अवगुणों का त्याग करें,कठोर परिश्रम करते हुए लक्ष्य निर्धारण के साथ पढाई जारी रखें तो सफलता अवश्य मिलेगी।उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि स्कूली बच्चों के आत्मविश्वास,मनोबल को बढ़ाया जाय और उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाय ताकि वे आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये मानसिक रूप से तैयार रहकर सफलता के उच्च शिखर पर पहुंच सकें।

पढ़ाई के अतिरिक्त शारीरिक दक्षता के खेलों में भी प्रतिभाग करना अत्यन्त आवश्यक

बिट्टू कर्नाटक ने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई के अतिरिक्त शारीरिक दक्षता के खेलों में भी प्रतिभाग करना अत्यन्त आवश्यक है ताकि आप मानसिक व शारीरिक रूप से भी स्वस्थ्य रह सकें और इन खेलों के माध्यम से भी अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का स्वागत/अभिनन्दन करते हुये कहा कि समाज में उनके द्वारा किये गये कार्यो की जितनी सराहना की जाय वह कम है।बिट्टू कर्नाटक द्वारा विगत कई वर्षों से मेधावी छात्रों,शिक्षक/कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढाने तथा उन्हें प्रोत्साहित किये जाने का कार्य लगातार किया जा रहा है जिसके लिए पूरा विद्यालय परिवार उनका आभारी है।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य नन्दन सिंह बिष्ट,वरिष्ठ शिक्षक राजेश बिष्ट,दीपक पाण्डे,जगदीश पाण्डे,महेंद्र भण्डारी, रमेश बिष्ट,नन्दाबल्लभ पाण्डे,तरूण जैडा,मयंक तिवारी,श्रेया जोशी,प्रेरणा गुरूरानी,रैना अधिकारी सहित सभी शिक्षक,कर्मचारी,पीटीए अध्यक्ष एस.एस.कपकोटी तथा देवेन्द्र कर्नाटक, हेम चन्द्र, प्रकाश मेहता,आशा मेहता, रश्मि काण्डपाल, हिमांशी अधिकारी ,मीरा स्वाल,छात्रों के अभिभावक आदि  लोग उपस्थित रहे।विद्यालय की ओर से संचालन प्रवक्ता राजेश बिष्ट तथा कार्यक्रम का संचालन रश्मि काण्डपाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *