अल्मोड़ा: पुत्र-पुत्री ने मिलकर की अपने पिता की हत्या, दोस्तों को भी प्लान में किया शामिल, गिरफ्तार

मृतक के भाई ने दी तहरीर

दिनांक 29.12.2023 को वादी ओमप्रकाश निवासी ग्राम भांगा देवली थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा द्वारा अभियुक्त गण 1-  डिम्पल पुत्री सुन्दर लाल उम्र 25 वर्ष 2- विधि विवादित नाबालिग किशोरी 3- रीतिक विश्वकर्मा पुत्र सुन्दर लाल उम्र 21 वर्ष हाल निवासी गण आईटीबीपी कैम्पस सीमा द्वार थाना बसन्तपुर जिला देहरादून स्थाई पता ग्राम भांगा देवली थाना लमगड़ा जिला अल्मोडा 4- हर्ष वर्धन पुत्र प्रसादी लाल निवासी म०नं० 2117 गली नंबर 16 संगम बिहार दिल्ली के विरुद्ध खुद के भाई सुन्दर लाल पुत्र दुर्गा राम निवासी ग्राम भांगा देवली थाना लमगड़ा जिला अल्मोडा की उपरोक्त अभियुक्त द्वारा घर में हाथ पैर बांधकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना लमगड़ा में तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर धारा 302 भादवि० के अन्तर्गत बनाम रितिक विश्वकर्मा आदि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

एसएसपी ने दिए गिरफ्तार के निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।

हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के निर्देशन व पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा  दिनेश नाथ महंत द्वारा थाना लमगड़ा पुलिस टीम को साथ लेकर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक सुन्दर लाल के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  तथा मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त गणों कु० डिम्पल, विधि विवादित नाबालिग किशोरी, रीतिक विश्वकर्मा, हर्ष वर्धन को दिनांक 30.12.2023 के तड़के ही भांगादेवली लमगड़ा से गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जा रही है ।

अभियुक्तो से पूछताछ-

पूछताछ पर हत्या के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र व पुत्रियों द्वारा बताया गया कि हमारे पिताजी ITBP से रिटायर आकर हमारे चाचा के परिवार के साथ गांव भांगादेवली लमगड़ा में रह रहे थे, हम लोग देहरादून में पढ़ाई करते हैं, उनके पिता उनको पढ़ाई व रहने खाने का कोई पैसा नही दे रहे थे। जिस कारण डिम्पल द्वारा अपने दोस्त हर्षवर्द्धन को दिल्ली से बुलाया और उक्त चारों ने योजना बनाकर दिनांक 29.12.2023 को अपने पिता सुन्दर लाल की घर में हाथ बांधकर हत्या कर दी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1- कु० डिम्पल पुत्री सुन्दर लाल उम्र 25 वर्ष
2- विधि विवादित नाबालिग किशोरी
3- रीतिक विश्वकर्मा पुत्र सुन्दर लाल उम्र 21 वर्ष निवासी गण ITBP कैम्पस सीमाद्वार थाना बसन्तपुर जिला देहरादून स्थायी पता ग्राम भांगादेवली थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा
4- हर्ष वर्धन पुत्र प्रसादी लाल निवासी म0नं0 2117 गली नं0 16 संगमबिहार दिल्ली

पुलिस टीम-

पुलिस टीम में एसओ दिनेश नाथ महन्त थाना लमगड़ा उ०नि० सुनील कुमार, अपर उ०नि० विक्रम सिंह,हेड कानि०दीवान राम, हेड कानि० देवराज सिंह, कानि०अर्जुन लाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *