बीटीकेआईटी के छात्रों ने आज द्वाराहाट विधायक का पुतला फूंका और साथ ही जमकर नारेबाजी के साथ विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया । बता दें कि पुलिस ने भी मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
वी वांट जस्टिस के नारे लगाए गए
सोशल मीडिया पर विधायक मदन सिंह बिष्ट के ऑडियो और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। ऑडियो और वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से विधायक द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। साथ ही निदेशक को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस दौरान निदेशक के परिजन भी साथ में थे जो धमकी के बाद काफी सहमे हुए हैं। फिलहाल छात्रों ने मिलकर विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आज विधायक का पुतला फूंक जमकर वी वांट जस्टिस के नारे लगाए गए।