अल्मोड़ा में नगरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे लोग शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं।
गुलदार का बढ़ता आतंक
वहीं बीते कल रविवार को दिनदहाड़े गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। नगर से सटे इलाके में निर्माणाधीन भवन में छुपे गुलदार ने दिनदहाड़े कारपेंटर नियाजगंज निवासी सुरेंद्र सिंह (55) पर हमला कर दिया। कई मिनट तक चले आपसी संघर्ष के बीच संयोग से उसकी जान बच गई लेकिन इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
व्यक्ति की हालत खतरें से बाहर
जिसके बाद उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुलदार के हमले में व्यक्ति को शरीर में बहुत जगह घाव आए हैं। वहीं चिकित्सकों ने बताया है कि व्यक्ति की हालत खतरें से बाहर है।