रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा नगर में सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित यातायात हेतु यातायात पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
नगर में चला विशेष चेकिंग अभियान
सीओ ट्रैफिक अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया द्वारा यातायात उ0नि0 सुमित पाण्डे व यातायात पुलिस कर्मियों के साथ दिनांक-29.09.2023 को अल्मोड़ा नगर में विभिन्न स्थानों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।
कुल 25 वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही
इस दौरान रैश ड्राइविंग व ओवर स्पीड सहित अन्य तरीकों से यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 25 वाहन चालकों के विरुद्ध संयोजन /कोर्ट चालान की कार्यवाही करते हुए कुल 11,000 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट व तीन सवारी बैठाने वालों पर रहेगा विशेष फोकस
निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया द्वारा बताया गया कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा, दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट व तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर विशेष फोकस रखकर कड़ी चालानी कार्यवाही की जायेगी।