अल्मोड़ा में दिन प्रतिदिन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा के द्वाराहाट क्षेत्र से सामने आया है।। द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति को ऋण का झांसा देकर शातिर ने 15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की ओर से मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाखों की ठगी का मामला
पुलिस को बग्वाली पोखर निवासी एक व्यक्ति ने दी तहरीर में कहा कि उसे जरूरी काम के लिए ऋण की जरूरत थी। जून में एक फाइनेंस कंपनी की ओर से उसे ऑनलाइन ऋण के लिए ऑफर मिला। संपर्क करने पर कथित एजेंट चंद्रवीर सिंह ने उससे दस्तावेज मांगे और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 1650 रुपये लिए। इसके बाद वह लगातार उससे रुपये मांगता रहा। सितंबर 2023 में उसने 89200 की मांग की। अब तक उसने 15 लाख रुपये ले लिए लेकिन ऋण नहीं दिलाया। पीड़ित ने पुलिस को रुपये वापस दिलाने की मांग की है।