अल्मोड़ा में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत संचालित पंचवाटिका आजीविका स्वायत्त सहकारिता की आठवीं वार्षिक आम सभा का आयोजन सिनोड़ा गांव में किया गया।
महिलाओं को दिया जा रहा हस्तशिल्प, मशरूम की खेती का प्रशिक्षण
इसमें 14 गांव के 55 समूहों की 125 महिलाओं ने भाग लिया। साथ ही बताया कि इन आठ सालों में समिति ने 59 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसमें क्षेत्र के उत्पादों को बढ़ावा देकर इन्हें उचित मूल्य दिलाने के लिए समिति लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए ग्रामीणों को काष्ठ कला, हस्तशिल्प, मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है। साथ ही महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है।