अल्मोड़ा। मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के तत्वाधान में मेरा युवा भारत – विकसित भारत @2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता नगरपालिका सभागार में आयोजित कराई गयी।
जिसमें अल्मोड़ा जिले के विभिन्न विकासखंडो के प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ चंद्र प्रकाश फूलोरिया, डॉ ममता पंत एवं डॉ ललित चंद्र जोशी उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में आंचल राज सत्यप्रेमी ने प्रथम, अभिषेक नेगी ने द्वितीय एवं शिवम कांडपाल ने तृतीय स्थान एवं संतोष सामंत ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत@2047: युवाओं की आवाज’ योजना को लॉन्च किया। इस योजना का लक्ष्य देश की आजादी के 100 साल पूरे होने पर देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसमें आर्थिक समृद्धि, सामाजिक उन्नति, पर्यावरणीय स्थिरता और प्रभावी शासन जैसे विकास के विविध पहलू शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह महरा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वलिंटियर संदीप नयाल,आरुषि बिष्ट,रविंद्र कुमार, भूमिका किरौला, वैशाली टमटा, सीता आर्य,कमल बिष्ट, विवेक सुयाल आदि उपस्थित रहे।