अल्मोड़ा: विभाग ने की अनदेखी, सड़क सुधारीकरण के लिए युवाओं ने कसी कमर

जब बदहाल सड़कों में सुधारीकरण के लिए विभाग आगे नहीं आया तो गांव के युवाओं ने मिलकर सड़क सुधारीकरण का काम शुरू कर दिया।अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड के जमरिया गांव को जोड़ने वाली बदहाल सड़क विभाग ने नहीं सुधारी तो यहां के युवाओं ने खुद सड़क सुधारीकरण का काम शुरू कर दिया। युवाओं ने लोगों को दुर्घटना से बचाने के लिए सड़क पर बने गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी उठाई है और वे इसमें जुटे हैं।

युवाओं ने पकड़ी कुदाल

जमरिया गांव को जोड़ने वाली डेढ़ किमी सड़क पर तीन वर्ष पूर्व डामरीकरण हुआ था। गुणवत्ता ठीक न होने से सड़क कुछ ही समय में बदहाल हो गई और इसमें गड्ढे हो गए। जगह-जगह सुरक्षा दीवार ढहने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया। कई बार सड़क सुधारीकरण की मांग के बाद भी जिम्मेदार विभाग ने नहीं सुना और लोग खतरे के बीच सफर करने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में लोगों को दुर्घटना से बचाने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ा।

सुधारीकरण कार्य में जुटे युवा

जिसमें मुकेश सुंदरियाल, संजीव डोवरीयाल, मुकेश भदोला, संदीप परोडिया, लोकेश परोडिया, पंचम सिंह रावत सहित अन्य युवा सड़क सुधारीकरण कार्य में जुटे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *