अल्मोड़ा: भारी ठंड के बावजूद कर्नाटकखोला की रामलीला में पहुंचे सैकड़ों दर्शक, ताड़का का किरदार रहा मुख्य आकर्षण का केन्द्र

सोमवार को कर्नाटक खोला में द्वितीय दिवस की राम लीला के मुख्य अतिथि महेन्द्र बिष्ट तथा  संजय वाणी जिला पंचायत सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।

द्वितीय दिवस की रामलीला का मुख्य आकर्षण

द्वितीय दिवस की रामलीला का मुख्य आकर्षण दशरथ विश्वामित्र संवाद,ताडिका द्वारा नरसंहार,मुनियों का यज्ञ विध्वंस,ताडिका वध,मारीच सुबाहु का राम लक्ष्मण से युद्ध,सुबाहु वध,अहिल्या उद्धार,गौरी पूजन रहा।

ताड़िका ने अपने अभिनय से सभी को रोमांचित किया

ताड़िका ने अपने अभिनय से सभी को रोमांचित किया।राम लक्ष्मण का मारीच सुबाहु से युद्ध,अहिल्या उद्धार आदि की लीला का दर्शकों ने देर रात तक आनन्द लिया।राम के किरदार में रश्मि काण्डपाल,लक्ष्मण के किरदार में दीक्षा कर्नाटक,सीता के किरदार में कोमल जोशी,दशरथ के किरदार में अनिल रावत,विश्वामित्र के किरदार में एस.एस.कपकोटी,ताडिका के किरदार में कमल जोशी,मारीच के किरदार में अमर बोरा,सुबाहु के किरदार में हेम जोशी,अहिल्या के किरदार में मेघना पाण्डे,गौरी के किरदार में दरशिका जोशी तथा राम, लक्ष्मण, सीता,दशरथ, अहिल्या,गौरी के कलाकारों के सुंदर अभिनय,गायन एवं संवादों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला समिति के संस्थापक/संयोजक बिट्टू कर्नाटक द्वारा रामलीला का उत्कृष्ट मंचन दिखाये जाने की काफी सराहना की गयी।साथ ही देश विदेशों में ऑनलाइन देख रहे दर्शकों ने अपने संदेशों के माध्यम से रामलीला मंचन की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र कर्नाटक,दीपक पोखरिया,अखिलेश थापा,डा.करन कर्नाटक,गौरव काण्डपाल,भुबन चन्द्र कर्नाटक,पूरन चन्द्र तिवारी,हेम जोशी, दयाकृष्ण जोशी,एम.सी.काण्डपाल, हंसा दत्त कर्नाटक,नवीन विष्ट, रमेश चंद्र जोशी ,लीलाधर शर्मा, दिनेश मठपाल, देवेन्द्र गोस्वामी,हेम पाण्डे , सुरेश चन्द्र जोशी,बृजेश पाण्डे ,बन्दना जोशी,सीमा कर्नाटक,आशा मेहता, सीमा रौतेला, पुष्पा गोस्वामी, कविता पाण्डे आदि लोगों सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *